इजराइल के ‘उल्लंघन’ जारी रखने के बीच गाजा में संघर्ष विराम का दूसरा चरण संभव नहीं : हमास
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
गाजा सिटी, 09 दिसंबर (हि.स.)। गाजा में जारी नाज़ुक युद्धविराम के बीच हमास ने स्पष्ट कर दिया है कि इजराइल द्वारा “लगातार उल्लंघन” किए जाने तक युद्धविराम योजना का दूसरा चरण शुरू नहीं हो सकता। संगठन ने मध्यस्थ देशों मिस्र, कतर और अमेरिका से अपील की है कि वे इजराइल पर समझौते का पालन करवाने के लिए दबाव बढ़ाएं।
अमेरिका प्रायोजित यह युद्धविराम 10 अक्टूबर से लागू है, जिसने हमास के 07 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद शुरू हुई लंबी लड़ाई को थाम दिया है। लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाते रहे हैं, जिससे स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है।
हमास राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हुस्साम बदरान ने कहा कि समझौते के अनुसार इजराइल को राफा क्रॉसिंग खोलनी चाहिए थी और गाजा में मानवीय सहायता की मात्रा बढ़ानी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बदरान ने कहा कि पहला चरण पूरा किए बिना दूसरा चरण संभव नहीं।
इजराइल की ओर से एक अधिकारी ने बताया कि 10 दिसंबर से जॉर्डन के साथ एलेनबी क्रॉसिंग को फिर खोला जाएगा, जिससे गाजा के लिए सहायता ट्रकों की आवाजाही संभव होगी। यह क्रॉसिंग सितंबर में एक सुरक्षा घटना के बाद सहायता के लिए बंद कर दी गई थी।
युद्धविराम के पहले चरण के तहत हमास ने 48 बंधकों (जिंदा और मृत) को रिहा करने पर सहमति दी थी। अब तक एक शव को छोड़कर सभी को सौंप दिया गया है। बदले में इजराइल करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर चुका है और सैकड़ों शव लौटाए हैं।
विवाद का एक बड़ा बिंदु ‘येलो लाइन’ भी है, जिसके पीछे इजराइली बलों को हटना था। लेकिन इजराइल के सैन्य प्रमुख द्वारा इसे “नई सीमा रेखा” बताने पर हमास ने कड़ी आपत्ति जताई है।
युद्धविराम का दूसरा चरण हमास के निरस्त्रीकरण, इजराइली सेना की आगे की वापसी और गाजा में एक अंतरिम प्रशासन की स्थापना से जुड़ा है, जिसके बाद एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल तैनात किया जाना तय है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



