कानपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। जनपद की कमिश्नरेट सचेण्डी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की दस बाइकों के साथ गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। शातिर पहले तो रेकी करते थे, फिर बाइक चुरा कर कब्रिस्तान में छिपा देते थे। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस उपायुक्त पक्षिम दिनेश त्रिपाठी ने दी।
डीसीपी ने बताया कि बीते कुछ समय से पश्चिम जोन के अंतर्गत सचेण्डी थाना क्षेत्र स्थित चकरपुर मंडी से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। इन चोरियों की वजह से पुलिस भी काफी परेशान थी। ऐसे में पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरें खंगाले तो उसमें संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ। फुटेज के आधार पर बाइक चोर गिरोह का सरगना कटरा भैंसोर निवासी श्रीराम गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान शातिर ने बताया कि पहले वह ग्राहक तलाशता था और फिर उसके बाद बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था।
चोरी की बाइक को वह थाने से चंद कदम पहले बने ओरियंट रिसोर्ट के पीछे बने कब्रिस्तान में छिपा देता और कस्टमर मिलने के बाद वह बाइक उसे आसानी से बेच दिया करता था। उसने यह भी बताया कि अगर कोई बाइक या स्कूटी नहीं बिकती थी तो वह उसके कलपुर्जे अलग-अलग कर कबाड़ी के हाथों बेच देता था। इन बाइकों को वहां पांच से लेकर बीस हजार रुपये में भेजता था। पुलिस में आरोपित के पास से चोरी की आठ बाइके एक स्कूटी वह एक बाइक के कलपुर्जे बरामद किए हैं।
आरोपित इससे पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। कानपुर नगर और देहात के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज है। डीसीपी ने बताया कि गिराेह के अन्य सदस्याें की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



