कमलेश ठाकुर ने किया संयुक्त कार्यालय भवन और परिधि गृह के भवन का शिलान्यास

धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने मंगलवार को देहरा में 98.72 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले संयुक्त कार्यालय भवन और 28.27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले परिधि गृह के भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देहरा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्यालय भवन और परिधि गृह जैसी परियोजनाएं देहरा क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करेंगी। इन दोनों भवनों के निर्माण से देहरा की जनसुविधाओं में व्यापक सुधार होगा । यह क्षेत्र के प्रशासनिक ढांचे को अधिक सक्षम और जनता के लिए उपयोगी बनाएगा। सरकार विकास कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्यालय भवन के निर्माण से विभिन्न विभागों के कार्यालय एक ही परिसर में स्थापित होंगे, जिससे आम जनता को सुगम ,त्वरित एवं समन्वित सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। इससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता एवं गति में वृद्धि होगी और कार्य निष्पादन में समय और संसाधनों की बचत होगी साथ ही विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रस्तावित परिधि गृह में 35 आधुनिक कमरों के अलावा जिम,क्लब एवं कम्युनिटी हॉल और पार्किंग सुविधा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उपयुक्त भूमि उपलब्ध होती है तो देहरा में बच्चों हेतु स्विमिंग पूल भी विकसित किया जाएगा।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा कार्य गुणवत्ता, गति और पारदर्शिता के साथ तथा तय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाएँ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया