धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “विशेष अभियान” के अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम ने अमृतसर निवासी तीन नशा तस्करों को 75 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की विशेष टीम कांगड़ा क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, इसी दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक गाड़ी (नंबर एचआर 41एफ-1766) मैं बैठ कर सारनू (शाहपुर) के पास नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और तीनों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में विक्की पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नम्बर 305 धूपसरी संत नगर बैरका डाकखाना बैरका तहसील व जिला अमृतसर पंजाब उम्र 27 वर्ष, संदीप सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी गांव अमृतसर बैरका मकान नम्बर 12 डाकखाना बैरका तहसील व जिला अमृतसर पंजाब, उम्र 27 वर्ष तथा विशाल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नम्बर 305 धूपसरी संत नगर बैरका डाकखाना बैरका तहसील व जिला अमृतसर पंजाब, उम्र 20 वर्ष को मौके पर ही काबू कर लिया। तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे से 75 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



