हवलदार संजीव कुमार को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
- Admin Admin
- Dec 09, 2025

धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत द्रुग (डंढेरा) गांव के जवान हवलदार संजीव कुमार का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर शमशान घाट में सेना के जवानों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि 40 वर्षीय हवलदार संजीव कुमार का गत 7 दिसंबर को बीमारी के कारण दुःखद निधन हो गया था। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा जहां पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक किशोरी लाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने हवलदार संजीव कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकग्रस्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। विधायक ने परिवार को इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि हवलदार संजीव कुमार जैसे वीर सैनिक राष्ट्र की शान होते हैं। देश की रक्षा के लिए समर्पित उनका त्याग और कर्तव्यनिष्ठा सदैव इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगी। समाज और आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को हमेशा गर्व के साथ स्मरण करेंगी।
उन्होंने शोकाकुल परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक औपचारिकताएं प्राथमिकता के साथ पूरी करवाई जाएंगी ताकि परिवार को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों के सम्मान और सहयोग के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रही है और आगे भी परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
भारतीय सेना की 13 डोगरा यूनिट कर्नाटक में थे तैनात
हवलदार संजीव कुमार भारतीय सेना की 13 डोगरा यूनिट कर्नाटक में तैनात थे और उन्होंने देश सेवा में 21 वर्षों का उत्कृष्ट व सम्मानजनक कार्यकाल पूरा किया था। राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और सेवाभाव को सदैव याद किया जाएगा। उनके असमय निधन से समूचे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। हवलदार संजीव कुमार अपने पीछे पत्नी सहित 8 और 5 वर्षीय दो बेटे छोड़ गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



