नूरपुर पुलिस ने रिहायशी मकान से चरस, चिट्टा और नगदी की बरामद, महिला सहित दो बेटे गिरफ्तार

धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत बीती देर रात नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना ज्वाली के अधीन गांव देहरी में महिला और उसके दो बेटों को चरस, चिट्टा और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की गई गई है। आरोपियों की पहचान रंजना देवी पत्नी मदन सिंह, सन्नी कुमार पुत्र मदन सिंह और सुनील कुमार उर्फ नोखा पुत्र मदन सिंह सभी निवासी गांव देहरी डाकखाना हरसर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस की टीम ने बीती देर रात उनके रिहाईशी मकान की तलाशी के दौरान 130 ग्राम चरस, 6.82 ग्राम हैरोईन/चिटटा, एक लाख, दो हजार 340 रूपये की नगदी व डिजीटल तराजु बरामद किया है। जिस पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना ज्वाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि एक आरोपी अन्धेरे का फायदा उठाकर मौका से भाग गया था। जिसकी तलाश हेतू नूरपुर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में कार्यवाही अमल में लाई जा रही थी।

जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने त्वरित व पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुये आरोपी सुनील कुमार उर्फ नोखा पुत्र मदन सिंह को उसके गांव देहरी से ही मंगलवार को गिरफतार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया