स्मार्ट सिटी धर्मशाला हुई डिजिटल, शहर की जनता को नही काटने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर

धर्मशाला, 09 दिसंबर (हि.स.)। स्मार्ट सिटी धर्मशाला अब पूरी तरह से डिजीटल हो गई है। नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने शहर वासियों को तोहफा देते हुए एक वेबसाइट शुरू कर दी है, जिससे हिमाचल प्रदेश की स्मार्ट सिटी धर्मशाला अब पूरी तरह से डिजिटल युग में कदम रख चुकी है। नगर निगम धर्मशाला ने निवासियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए धर्मशाला डिजिटल मिशन के तहत एक क्रांतिकारी पहल की है। अब शहर के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नगर निगम ने धर्मशाला स्मार्ट सिटी डाट कॉम नाम से एक ऐसी एकीकृत (इंटीग्रेटेड) वेबसाइट लॉन्च की है, जिसके माध्यम से न केवल नगर निगम, बल्कि अन्य सरकारी विभागों के भी लगभग सभी कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरे किए जा सकेंगे। यह कदम धर्मशाला को सही मायने में स्मार्ट और पेपरलेस गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ाता है।

मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जफर इकबाल ने बताया कि पहले लोगों को अपने काम करवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे। उन्होंने बताया कि अब एनओसी हो या बिल अदायगी, जन्म या मृत्यू प्रणाम पत्र लेना हो सभी एक ही क्लिक पर हो जाएंगे। धर्मशाला के टूरिस्ट प्वांइट की डिटेल नगर निगम की इस वेबसाइट में नगर निगम आफिस के कामों के अलावा शहर के टूरिस्ट प्वाइंट की जानकारी भी दी गई है, जो कि सैलानियों के लिए भी बड़ी सुविधा है। प्रोग्रेस रिपोर्टकार्ड भी देख सकेंगे लोग इस वेबसाइट की एक और खासियत यह है कि इसमें नगर निगम के विकास कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी उपलब्ध रहेगी, जिससे लोगों को पता चल सकेगा कि कौन -कौन से कार्य हो चुके और कौन से विकास कार्य प्रगति पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया