कानपुर में ओवरलोडिंग व नियम उल्लंघन पर 14 वाहन सीज, 52 चालान और 8.78 लाख का लगा जुर्माना
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
कानपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और प्रवर्तन को लेकर एसडीएम संजीव दीक्षित की अगुवाई में मंगलवार को तड़के संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमाें की अनदेखी करने पर 14 ओवरलोडेड वाहनों को मौके पर सीज किया गया, जबकि 52 वाहनों के चालान विभिन्न अनियमितताओं में किए गए। ओवरलोड, अल्टरेशन, टायरों की कम गहराई, प्रेशर हॉर्न से शोर प्रदूषण, फिटनेस फेल, बीमा फेल और टैक्स फेल जैसी गंभीर कमियां सामने आईं। संयुक्त टीम ने कुल 8,78,500 का जुर्माना भी वसूला ।
प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की टीम तड़के से ही मुख्य मार्गों पर मुस्तैद रही। अभियान में एसडीएम बिल्हौर, एआरटीओ प्रवर्तन, एसीपी बिल्हौर के साथ बिल्हौर और ककवन थानों की पुलिस फोर्स शामिल रही। एसडीएम जीव दीक्षित ने कहा कि भारी वाहनों की निगरानी और दस्तावेज़ सत्यापन करने का अभियान जारी रहेगा। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होने दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



