इटानगर, 9 दिसंबर(हि.स)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में आज 12 घंटे का राजधानी बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, लेकिन इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ क्योंकि सभी दुकानें, सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज बंद रहे।
अरुणाचल प्रदेश स्वदेशी युवा संगठन, अखिल नाहरलागुन युवा संगठन और अरुणाचल के स्वदेशी युवा बल ने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों और रोहिंग्या मुसलमानों, अवैध मस्जिदों और पंजरा-नामा (अस्थायी प्रार्थना स्थल) के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।
दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थान, बाज़ार पूरी तरह से बंद रहे, जबकि सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के वाहन सड़कों से नदारद रहे, पुलिस, एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति दी गई। जिससे इटानगर और नाहरलागुन के प्रमुख हिस्से वीरान रहे।
सूत्रों के अनुसार, नाहरलागुन, निरजुली, इटानगर से 30 से ज़्यादा समर्थकों और सदस्यों को बंद के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए गए लोगों में कथित तौर पर संस्थाओं के अध्यक्ष और महासचिव भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



