नेशनल पैरा शूटिंग में जयपुर सुशील कुमार मीणा ने जीता गोल्ड
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार मीना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन और मेहनत के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 5 दिसंबर से आयोजित छठी नेशनल पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता। पीटीटू (पैरा ट्रैप स्टैंडिंग – लोअर लिंब एसजी -एल) इवेंट में सुशील कुमार ने शानदार 86 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस जीत के साथ उन्होंने न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया और खुद को देश के प्रमुख पैरा निशानेबाजों में मजबूती से स्थापित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



