लूटपाट का विरोध करने पर की थी युवक की हत्या, दाे नाबालिग समेत चार पकड़े गए
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला इलाके में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपितों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपितों तक पहुंचने के लिए 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साथ ही स्थानीय सूचना तंत्र का सहारा लिया। वारदात में इस्तेमाल चाकू, चोरी की स्कूटी और वारदात में पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने इस कार्रवाई से मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी के दो और मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 30 नवंबर की रात स्वामी नारायण मार्ग में एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल की पहचान आर्यन (18) के रूप में हुई, जो प्रताप बाग का निवासी था। हालत गंभीर होने पर उसे पहले नजदीकी अस्पताल और फिर आरएमएल में भर्ती कराया गया। जहां दो दिसंबर को उसकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर जगमोहन मीणा की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में चार लड़के वारदात के तुरंत बाद शास्त्री नगर की ओर भागते नजर आए। आगे की फुटेज में इनमें से दो लड़कों को कन्हैया नगर से एक स्कूटी चोरी करते और अगले दिन सुबह उसी स्कूटी पर स्नैचिंग करते हुए देखा गया। लगातार निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र की मदद से पुलिस ने 4 दिसंबर की सुबह रोशन (19) को उसके घर से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई।
पूछताछ में रोशन ने बताया कि वह और उसके तीन साथी उस रात पार्क में शिकार की तलाश में थे। तभी आर्यन वहां से निकला। इन लोगों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, पर विरोध करने पर एक आरोपित ने चाकू मार दिया। इसके बाद रोशन और उसके साथी जीतेन्द्र ने रात करीब 3 बजे एक स्कूटी चोरी की और अगले ही दिन सुबह शास्त्री नगर में एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। यह फोन उन्होंने शालीमार बाग के पास एक अज्ञात व्यक्ति को 2500 रुपये में बेच दिया।
रोशन ने बताया कि उसने 2-3 सप्ताह पहले 400 रुपये में ऑनलाइन चाकू खरीदा था, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया। वहीं रोशन की निशानदेही पर उसके साथी जीतेन्द्र (19) गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा दो नाबालिग को भी उनके घरों से पकड़ लिया गया। तीनों ने पूछताछ में वारदात को कबूल किया।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



