फरीदाबाद: महिला से 16.50 लाख की ठगी का आराेपी पुलिस ने उड़ीसा से दबोचा
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
फरीदाबाद , 7 दिसंबर (हि.स.)। बल्लभगढ़ स्थित साइबर थाना पुलिस ने नीट परीक्षा में रैंक सुधारने के नाम पर 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के नवरंगपुर से एक युवक को दबोच लिया है। आरोपी तकनीकी स्नातक है और ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराता था। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज शिकायत के अनुसार, सेक्टर-3 निवासी संतोष ने बताया कि वर्ष 2024 में उसकी बेटी ने नीट परीक्षा दी थी और परिवार परिणाम का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक अंजान व्यक्ति ने फोन कर बेटी की रैंक सुधारने का झांसा दिया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह पहले भी कई विद्यार्थियों की रैंक ठीक करा चुका है। विश्वास दिलाने के लिए उसने नकली कागजात भी भेजे।
ठगों ने 17 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद महिला ने भरोसे में आकर उनके बताए गए बैंक खाते में 16 लाख 50 हजार रुपये जमा करा दिए। रुपये मिलते ही ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। महिला ने जब बार-बार संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गई है। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर थाना बल्लभगढ़ को दी।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और नवरंगपुर, उड़ीसा से राकेश कुमार महापात्र (28) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को बेच रखा था जिसमें महिला से भेजी गई रकम जमा हुई थी। पुलिस ने उसे सात दिन की रिमांड पर लिया है। इससे पहले पुलिस एक खाताधारक महिला को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जो फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। पुलिस उम्मीद जता रही है कि पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगेगी। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



