डीएम ने स्वच्छता अभियान में सहयोग देने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं एवं आश्रमों के साथ की बैठक

हरिद्वार, 9 दिसंबर (हि.स.)। तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर व क्लीन जनपद बनाने की मुहिम को तेज करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एचआरडीए सभागार में गैर सरकारी संगठनों व आश्रमों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के अपेक्षा के अनुसार तीर्थनगरी हरिद्वार को उत्तराखंड राज्य का ही नहीं पूरे भारत का सुंदर एवं स्वच्छ जनपद बनाना है, जिसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार तीर्थ नगरी है जहां कुंभ मेला, कांवड़ मेला एवं महत्वपूर्ण धार्मिक पर्वों का आयोजन किया जाता है। हरिद्वार चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार है, जहां हर वर्ष देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। इसके लिए यह जरूरी है कि यह नगर स्वच्छ एवं साफ रहे व जब श्रद्धालु अपने गंतव्य को जाए तो तीर्थ नगरी से अपने साथ स्वच्छता का सुखद अनुभव अपने साथ लेकर जाए।

यह तभी संभव है जब इसमें सभी गैर सरकारी संगठन, आश्रम, कंपनी, अखाड़े, सरकारी संस्थान, व्यापार मंडल, सामाजिक संगठन एवं सभी जनपदवासी इसमें अपना पूर्ण सहयोग दें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश एवं हरिद्वार के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुम्भ मेला क्षेत्र एवं सरकारी भूमि पर जो भी अतिक्रमण किया गया है,उसे चिन्हित करते हुए तत्काल हटाने की कार्यवाही सुनाश्चित करे ।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, आस्था सेवा संस्थान, श्री प्रेम प्रकाश आश्रम, स्काउट एंड गाइड्स, स्वामी जगन्नाथ धाम, श्री गुरु नानक देव जी घाट समिति सहित अनेक आश्रमों व संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला