जौरियां में शहीद डिप्टी कमांडेंट शमशेर सिंह का शहीद दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया

जम्मू,, 9 दिसंबर (हि.स.)।

सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले डिप्टी कमांडेंट शहीद शमशेर सिंह का शहीद दिवस आज सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय जौरियां में श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मोहन लाल भगत ने की और मुख्य अतिथि के रूप में दलजीत सिंह चिब, पूर्व उपाध्यक्ष किसान सलाहकार बोर्ड और भूषण ब्राल, डीडीसी उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने शहीद शमशेर सिंह के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थियों और स्टाफ ने देशभक्ति गीत, भावनात्मक श्रद्धांजलि और शहीद के जीवन पर आधारित संक्षिप्त प्रस्तुति प्रस्तुत की। कार्यवाहक प्राचार्य बृज नंदन सिंह जम्वाल ने वीर नारी श्रीमती कृष्णा देवी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय नायकों की विरासत को जीवित रखने हेतु देशभक्ति और शैक्षिक गतिविधियाँ जारी रखने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम का समापन शहीदों को नमन के साथ हुआ, जहाँ सभा ने शहीद शमशेर सिंह द्वारा प्रतिपादित कर्तव्य, बलिदान और राष्ट्र-प्रथम की भावना को सदैव बनाए रखने का प्रण लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता