उत्तर और दक्षिण की संस्कृति, परम्पराओं को समझने का सुनहरा अवसर है काशी तमिल संगमम् : प्रवीण पटेल

प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर आयोजित काशी तमिल संगम कार्यक्रम का छाया चित्र

प्रयागराज,06 दिसंबर (हि.स.)। काशी तमिल संगमम्’’ यात्रा के माध्यम से हमें उत्तर और दक्षिण की संस्कृति, परम्पराओं, वातावरण को समझने व एक दूसरे की भाषा को सीखने, जानने व संवाद करने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। यह बात शनिवार को संगम क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने कही।

उन्होंने कहा कि आज आप लोगों के बीच आकर ऐसा लग रहा है, जैसे हम लोग तमिलनाडु में बैठे हैं। काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी।

इस मौके पर प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा विशाल संगम क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण का संगम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुम्भ व माघ मेले के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु यहां पर आते है और यहां पर आकर सभी एक मन, भाव एवं एक संस्कृति में बंध जाते है। उन्होंने कहा कि ‘‘काशी तमिल संगमम्’’ यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसका उद्देश्य हमारे सदियों पुराने सभ्यता और ऐतिहासिक रिश्तों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति, परम्पराओं, मान्यताओं का अनुभव प्राप्त कर रहे है।

‘‘काशी तमिल संगमम्’’ कार्यक्रम के द्वितीय दल के सदस्यों का शनिवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यों का भव्य रूप से स्वागत किया । द्वितीय दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आयें।

इस अवसर पर संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा गंगा जल भेंट किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय ने अभिलेख एवं पांडुलिपियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रंथो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केंद्र रहेl

संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यों ने संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया। संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों ने लेटे हनुमान जी का दर्शन एवं पूजन किए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने काशी तमिल संगमम् यात्रा के दूसरे दल के सदस्यों की यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रा.सहायक राकेश कुमार वर्मा, हरिशचंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल