धमतरी जिले के कुरुद नपा में 96 लाख से होगा कचरा प्रबंधन, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
धमतरी, 9 दिसंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के कुरुद नगरपालिका क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 96 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से नगर में सूखे एवं गीले कचरे के प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना, पहले से स्थापित संयंत्रों का उन्नयन तथा संचालन-संधारण कार्य को मजबूती मिलेगी।
कुरुद नगर में लंबे समय से कालेज रोड, केनाल रोड और ग्रामीण सीमा क्षेत्रों में कचरा डंपिंग की समस्या बनी हुई थी। इस स्थायी समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने परिषद में प्रस्ताव पारित कर राइस मिल एरिया स्थित नपा की चार एकड़ भूमि पर कचरा प्रबंधन केंद्र एवं मणिकंचन केंद्र निर्माण के लिए केंद्र सरकार से राशि आवंटन की मांग की थी। पांच दिसंबर को केंद्र सरकार ने इस मांग को मंजूरी दे दी।
स्वीकृति मिलने के बाद स्वीकृति मिलने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने पार्षदों एवं टीम के साथ आज प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह मंजूरी कुरुद की स्वच्छता व्यवस्था में नया अध्याय लिखेगी और वर्षों पुरानी डंपिंग समस्या से नगरवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विभागीय मंत्री अरुण साव, विधायक अजय चन्द्राकर एवं सांसद रूपकुमारी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति एवं पार्षद मिथिलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर एवं मूलचंद सिन्हा उपस्थित रहे। नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि नई परिषद की सक्रियता से पिछले नौ महीनों में कुरूद में चारों दिशाओं में युद्धस्तर पर विकास कार्य हुए हैं। बहुत जल्द कुरुद नगर स्वच्छता और सौंदर्य में नए मानक स्थापित करेगा। लोगों में भी स्वच्छता की आदत बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



