मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश का दो दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
नाहन, 07 दिसंबर (हि.स.)। मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट का पोंटा में आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश में उन बुजुर्ग खिलाड़ियों के लिए हर वर्ष एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता है, जो बढ़ती उम्र में भी अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य को बनाए रखने का जज्बा रखते हैं। इस विशेष कार्यक्रम में 30 वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार इस वर्ष पूरे हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों से लगभग 300 से 400 प्रतिभागियों के पहुंचने की उम्मीद है।
प्रदेश में नशा मुक्त हिमाचल अभियान के बीच, इस बार एसोसिएशन ने भी इवेंट के माध्यम से नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने का अनोखा संदेश देने का निर्णय लिया है। आयोजन समिति के अनुसार, खेलों से जुड़ाव नशे से दूरी और फिटनेस को बढ़ावा देता हैइसी सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास इस बार किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए दो दिनों तक रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था एसोसिएशन द्वारा की जा रही है।उन्होंने कहा कि कई लोग 50–60 वर्ष की आयु में घर बैठ जाते हैं और कुछ नशे की ओर बढ़ने लगते हैं। यदि ऐसे लोग खेलों के बैकग्राउंड में वापस आएँ, तो न केवल नशे से दूर रहेंगे, बल्कि बेहतर और तंदुरुस्त जीवन भी जी सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



