खड़गपुर के गेट बाज़ार में फिर चोरी, व्यवसायियों में आक्रोश

दुकान के टीना तोड़ा हुआ भागखड़गपुर नगर में हुई चोरी

खड़गपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)।

गेट बाज़ार में मंगलवार तड़के एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लक्ष्मी कोल्ड्रिंक्स नामक दुकान के मालिक संतोष साहू जब सुबह दुकान का शटर खोलकर अंदर पहुंचे, तो चारों ओर बिखरे सामान को देखकर वे स्तब्ध रह गए। टीना तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने कैश पेटी से करीब 80 हज़ार रुपये समेत कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और व्यापारी समुदाय में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन फुटेज में कुछ भी दिखाई नहीं दिया। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने सभी सीसीटीवी तार ही काट दिए थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि चोरी को पूरी साजिश और तैयारी के साथ अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी गेट बाज़ार इलाके में इसी तरह की चोरी की घटना हुई थी। लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से व्यापारी दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खड़गपुर टाउन थाना गेट बाज़ार से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर होने के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जो पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

सूचना मिलते ही खड़गपुर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया, तो बाज़ार में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता