सिरसा, 9 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले क्षेत्र से कार सवार तीन लोगों को तीन अवैध पिस्तौल व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मंगलवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली की कुछ आपराधिक किस्म के लोग ऑल्टो कार में काफी मात्रा में अवैध हथियार लेकर कर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में इधर-उधर घूम रहे है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम गांव ढाबा से बुर्ज भंगू रोड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान गांव बुर्ज भंगू की तरफ से ऑल्टो कार आती दिखाई दी जो कि पुलिस टीम को देखकर रूक गई और चालक ने वापस मोड़ कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने कार को शक के आधार पर रोक लिया और तलाशी ली तो कार सवार राजीव कुमार के कब्जे से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस, सोनू के कब्जे से 32 बोर का अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस तथा विजय के कब्जे से छह कारतूस बरामद हुए, जबिक कार की पिछली सीट से 12 बोर की एक अवैध बंदूक व 17 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि तीनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद हथियारों के लाईसेंस व परमिट पेश करने के लिए कहा गया तो उपरोक्त युवक कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। उन्होंन बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के खिलाफ थाना बड़ागुढा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल कर पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान आपराधिक वारदातों का खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध असला के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



