गौरव ने नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद रूहुल्लाह मेहदी पर निशाना साधा

जम्मू,9 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संयोजक गौरव गुप्ता ने सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

जब मेहदी ने संसद में घोषणा की कि वह कभी वंदे मातरम नहीं गाएंगे। गुप्ता ने कहा कि मेहदी की टिप्पणी बेहद चिंताजनक है और उन पर अलगाववादी मानसिकता रखने का आरोप लगाया, जिसका लोकतांत्रिक संसद में कोई स्थान नहीं है। गुप्ता ने कहा कि मेहदी का रुख भारत की राष्ट्रीय पहचान से खुद को दूर करने के एक सचेत प्रयास को दर्शाता है और कहा कि भारतीय मुसलमान ऐतिहासिक रूप से स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहे हैं और देश की प्रगति में योगदान देते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों ने इस देश की आज़ादी के लिए सबके साथ मिलकर लड़ाई लड़ी। इसके विपरीत दिखावा करना और 140 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने वाले राष्ट्रीय प्रतीकों को नकारना अलगाववादी मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं दर्शाता। एक निर्वाचित सांसद की ओर से यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

गुप्ता ने मेहदी के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके भाषण और साक्षात्कार अक्सर विभाजनकारी भावनाओं से ओतप्रोत होते हैं और सद्भाव के बजाय टकराव पैदा करते हैं। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA