झज्जर : जनता को पता थी कांग्रेस की हकीकत, नवजोत सिद्धू ने दिखाया आईना : बड़ाैली
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
झज्जर, 9 दिसंबर (हि.स.)। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सरदार नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू द्वारा पंजाब में कांग्रेस हाईकमान पर 500 करोड़ रुपये में मुख्यमंत्री की कुर्सी देने वाले बयान के मुद्दे को भाजपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने भी जोरदार तरीके से लपका है। उन्होंने कहा कि वैसे तो देश की जनता पहले से ही कांग्रेस की वास्तविकता से परिचित थी, अब नवजोत कौर सिद्धू ने उस पर मुहर लगा दी है। सच का आईना दिखाने के लिए नवजोत कौर सिद्धू सराहना के योग्य हैं। बड़ाैली मंगलवार को अपने प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार कटारिया के साथ वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज गिरावड़ में आयोजित युवा मॉक पार्लियामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
कार्यक्रम में हरियाणा के 14 जिलों के युवाओं ने पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाकर संसदीय प्रणाली की कार्यप्रणाली का सजीव प्रदर्शन किया। बड़ोली ने युवाओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच लोकतंत्र की समझ को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन के लिए भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आदित्य धनखड़ की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा कि मॉक पार्लियामेंट का सफल आयोजन कर एक तरह से आदित्य धनखड़ ने क्रिकेट की पिच के बाद राजनीतिक पिच पर भी शानदार पारी खेलने का प्रयास किया है जोकि भविष्य मेें साकार होने की संभावना है। मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ोली ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा भाजपा पर लगाए गए वंदे मातरम वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति का कारण यही है कि उसकी राजनीति केवल चुनाव तक सीमित होकर रह गई है।
हड़ताली डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए बड़ोली ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता और सहानुभूति के साथ विचार कर रही है। जनहित को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सेवाओं को सामान्य करना आवश्यक है। मॉक पार्लियामेंट का यह आयोजन युवाओं में राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने और संसदीय प्रणाली से परिचय कराने का सराहनीय प्रयास माना जा रहा है। मॉक पार्लियामेंट पीएम मोदी जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत विषय पर हुई । जिसमें युवा साथियों ने स्वदेशी बनाम विदेशी हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी पर अपने-अपने ओजस्वी विचार रखे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



