ऑस्ट्रेलियाई मंत्री जूलियन हिल अमृतसर पहुंचे:पंजाबी समुदाय की सराहना की, फर्जी एजेंटों पर सख्त टिप्पणी

ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता और नागरिकता, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, सीमा शुल्क तथा बहु सांस्कृतिक मामलों के सहायक मंत्री जूलियन हिल आज अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनका यह दौरा पंजाबी समुदाय और विदेश जाने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे कल पहली बार सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे और इसे अपने जीवन का बड़ा सौभाग्य मानते हैं। जूलियन हिल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में सिख धर्म, पंजाबी भाषा और पंजाबी समुदाय सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समुदाय केवल संख्या में ही नहीं बढ़ रहा, बल्कि देश के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और व्यापारिक क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विकास में पंजाबी लोगों का योगदान बहुत मूल्यवान और गर्व करने योग्य है। सही दस्तावेजों वाले छात्रों को मिलेगा वीजा वीजा अस्वीकृति के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में जूलियन हिल ने स्पष्ट किया कि जो विद्यार्थी या आवेदक सही और वास्तविक जानकारी तथा दस्तावेजों के साथ आवेदन करते हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सरकार पूरी ईमानदारी से वीजा प्रदान करती है। उनका कहना था कि सरकार का उद्देश्य सच्चे और मेहनती विद्यार्थियों को अवसर देना है, न कि गलत नीयत या नकली कागजात के आधार पर आवेदन करने वालों को। फर्जी एजेंटों पर जूलियन हिल का हमला उन्होंने उन यात्रा और आव्रजन एजेंटों पर भी कड़ा प्रहार किया जो लालच में आकर युवाओं को गलत तरीकों से विदेश भेजने की कोशिश करते हैं। जूलियन हिल ने कहा कि ऐसे एजेंट युवाओं का भविष्य बर्बाद करते हैं और दोनों देशों की आव्रजन व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों और उनके परिवारों से अपील की कि वे केवल भरोसेमंद और कानूनी माध्यमों का ही उपयोग करें।