अमृतसर कांग्रेस में भूचाल:जिला अध्यक्ष मदान ने सिद्धू परिवार पर लगाए रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और काउंसलर सौरव मिठू मदान ने मीडिया से बातचीत में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग के हालिया फैसले को सही और साहसिक करार दिया। मिठू ने कहा कि पार्टी की शान और अनुशासन सबसे ऊपर है और जो भी व्यक्ति बिना सबूत पार्टी के खिलाफ आरोप लगाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मिठू ने कहा कि अगर यह मियां–बीबी अभी भी चुप नहीं हुए तो उनके सारे राज जनता के सामने बेनकाब किए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इनकी सोच और भाषा दोनों ही कांग्रेस विरोधी हैं। मिठू ने राजा वड़िंग से अपील की कि इन दोनों को सुलझाने के बजाय उन्हें कांग्रेस विरोधी गतिविधियों के लिए रोकना चाहिए। 2017 में टिकट के बदले मैडम सिद्धू पर रिश्वतखोरी के आरोप मिठू ने आरोप लगाया कि 2017 में कई काउंसलरों से टिकट देने के बदले मैडम सिद्धू ने 20 से 25 लाख रुपए तक की राशि ली थी। उनका दावा है कि इसके पूरे सबूत उनके पास मौजूद हैं और जल्द ही एक विस्तृत सूची भी जारी की जाएगी। मिठू ने कहा कि जो मैडम आज 500 करोड़ रुपए के बहाने मुख्यमंत्री बनाने जैसे आरोप लगा रही हैं, वे पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों का कोई भी सबूत नहीं है और अंत में मैडम सिद्धू को ही माफी मांगनी पड़ेगी। मिठू ने यह भी कहा कि सिद्धू राजनीति की समझ नहीं रखती और बचकानी हरकतें कर रही हैं, इसलिए उनका पार्टी से सस्पेंड होना बिल्कुल सही फैसला है। मिठू ने आरोप लगाया कि सिद्धू भाजपा में शामिल होने की तैयारी में हैं और उनका यह कदम एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। अपनी नियुक्ति पर बात करते हुए मिठू ने कहा कि वे एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में आगे बढ़े हैं। दो बार काउंसलर रहने के बाद राहुल गांधी और पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा कर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके लिए उन्होंने एक रुपए भी नहीं लिया।