10 साल बाद रजत बेदी अमृतसर पहुंचे:बोले—गोल्डन टेंपल में माथा टेकूंगा, मेहमाननवाजी और स्वाद की तारीफ की

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रजत बेदी आज अमृतसर पहुंचे। अमृतसर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनका यह दौरा भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से बेहद खास है। उन्होंने कहा कि वे गुरु साहिब का धन्यवाद करने अमृतसर आए हैं और कल सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। रजत बेदी ने बताया कि लगभग 10 साल बाद उन्हें फिर से गुरु घर में नतमस्तक होने का सौभाग्य मिल रहा है, जिससे उनका मन श्रद्धा और कृतज्ञता से भरा हुआ है। रजत बेदी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब कोई साधारण धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आध्यात्मिक शांति और आत्मिक सुकून का केंद्र है। उनके अनुसार, यहां आकर हर व्यक्ति के मन को अद्भुत शांति मिलती है, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भर देती है। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद फिर से गुरुद्वारे में मत्था टेकने का अवसर उन्हें बेहद खास लग रहा है। ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से वापसी पर उत्साहित हाल ही में बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए शानदार वापसी करने वाले रजत बेदी इन दिनों अपनी सफलता और मिले पुरस्कार को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन ने उन्हें नई ऊर्जा दी है और अब वे फिर से दमदार एक्शन रोल निभाने के लिए तैयार हैं। आमिर-अजय के साथ काम न करने की बात रजत बेदी ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक आमिर खान और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, जिसका उन्हें थोड़ा मलाल है।अंत में रजत बेदी ने अमृतसर के खाने की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अमृतसर के कुल्चे-छोले और यहां का स्थानीय स्वाद पूरे देश में बेमिसाल है।