अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन ने लगाई झाडू:अंडरपास की दीवारें साफ की,कांग्रेस नेता दिनेश बस्सी बोले- प्रशासन ने आधा अधूरा काम किया

अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश बस्सी ने शनिवार को जोड़ा फाटक स्थित रेलवे अंडरपास में अभियान चलाकर साफ- सफाई की और सड़क पर झाडू लगाई। इस अभियान को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महा परिनिर्वाण दिवस को समर्पित किया गया। यह वही अंडरपास है जिसे बस्सी ने अपने चेयरमैन कार्यकाल में पास करवाया था। पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र की बदहाल स्थिति देखकर वे गहराई से दुखी थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की हालत बार-बार प्रशासन के संज्ञान में लाई गई, उन्हें अनुरोध किया गया कि इस महत्वपूर्ण अंडरपास की नियमित सफाई और मेंटेनेंस की व्यवस्था करें, लेकिन कभी कोई कदम नहीं उठाया गया। बस्सी ने कहा, “जब मैंने खुद यहां आकर सफाई अभियान शुरू करने का फैसला किया, तभी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद खुली। ट्रलियां लगा दी गईं, लेकिन फिर भी सफाई नहीं हो सकी। आधी अधूरी सफाई करके प्रशासन खुद की पीठ थपथपा रहा है। अगर यही काम पहले कर दिया होता, तो हमें खुद यहां आकर सफाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने आगे कहा कि लोग केवल काम चाहते हैं, वादे नहीं। मैं पिछले 15 सालों से इस इलाके में काम कर रहा हूं और आगे भी लोगों के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। इस दौरान संत बाबा भूरी वाले संस्था के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया। सफाई मुहिम में उनके बेटे वंश बस्सी, पार्षद छिंदर बिड़लान, पवन राणा, बलदेव सिंह बिल्ला, पंकज चौहान, सागर, बबलू, संदीप शाह और भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज 1964 के सदस्य बिल्लू सहित अन्य सहयोगियों ने हिस्सा लिया। यहां देखें फोटो...