पुलिस और बदमाश में मुठभेड़:तरन तारन में दुकानदार हत्या केस का मुख्य आरोपी सुखा कोटली पुलिस एनकाउंटर में ढेर
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
तरन तारन में दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बीती देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुखबीर उर्फ सुखा कोटली को एनकाउंटर में मार गिराया। पिछले हफ्ते हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों के पीछे थी। घटना की पुष्टि करते हुए डीआईजी सनेह दीप शर्मा ने बताया कि 47 वर्षीय दलजीत सिंह, जो गांव भुल्लर में किराना दुकान चलाता था, अपनी दुकान में मौजूद था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर आए और उस पर सीधी फायरिंग कर दी। दुकान के अंदर ही दलजीत सिंह की मौत हो गई। इस हत्या से पूरे गांव में तनाव फैल गया था। रोकने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस ने जांच शुरू की तो दो दिन पहले चोरी हुई एक कार से महत्वपूर्ण सुराग मिला। इसी सुराग के आधार पर देर रात पुलिस टीम आरोपी सुखा कोटली तक पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, आरोपी ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, बाद में मौत,दो पुलिस कर्मचारी घायल अचानक हुई फायरिंग में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान सुखा कोटली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीआईजी ने बताया कि सुखा कोटली के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज थे और वह इलाके में आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात था। पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश में है, जिसने दलजीत सिंह पर फायरिंग में उसका साथ दिया था।



