बरनाला में नाबालिग से रेप, होटल मालिक नामजद:शादी का झांसा देकर दो लड़कियों से बनाए संबंध, अमृतसर के रहने वाले हैं आरोपी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
पंजाब के बरनाला जिले में एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पुलिस ने होटल मालिक को भी नामजद किया है। यह घटना बस स्टैंड के पास स्थित होटल बी टाउन में हुई थी। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि अमृतसर निवासी अमृत पाल सिंह और करण ने नाबालिग लड़की और उसकी सहेली को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वे शादी से मुकर गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। डीएसपी बोले- जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने होटल मालिक अमृतपाल पर भी मामला दर्ज किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि होटल मालिक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह होटल में कमरा देने से पहले ग्राहकों का पूरा सत्यापन करे। होटल मालिक ने ऐसा नहीं किया। इस लापरवाही के चलते होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।



