बरनाला के सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़:टीचर पर लगा आरोप, महिला ने दी थी शिकायत, डीएसपी बोले- मामले की जांच कर रहे
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
पंजाब के बरनाला के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह शिकायत स्कूल में कार्यरत एक टीचर के खिलाफ है। डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच आरंभ करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एक महिला ने थाना सिटी वन में अपनी बच्ची से जुड़ी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अगले दिन उसने वह शिकायत वापस ले ली थी। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति द्वारा नई शिकायत दी गई है। पुलिस अब उसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेगी। डीएसपी बोले- सभी तथ्यों की होगी जांच डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने कहा कि यह मामला बच्चियों से जुड़ा होने के कारण चाइल्ड वेलफेयर अधिकारी की मौजूदगी में सभी तथ्यों की पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी नियमों के अनुसार जांच पूरी कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामला बच्चियों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने स्कूल और बच्चियों की पहचान को गुप्त रखा है। वहीं, इस मामले को लेकर RTI एक्टिविस्ट परविंदर सिंह कितना का DIG पटियाला कुलदीप सिंह चहल और SSP बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम को भेजा गया एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे उपरोक्त घटना का खुलासा हुआ है। इस लेटर में आरोप लगाया गया है कि एक सरकारी स्कूल के टीचर द्वारा वहां पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं से अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। पीड़ित छात्राएं कक्षा पांच से सात की बताई जाती है।



