बठिंडा में सरहिंद नहर में कार डूबी, एक की मौत:दो घायल, गाड़ी चलाना सीख रहे थे, तीनों यूपी के रहने वाले
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
बठिंडा में देर रात सरहिंद नहर में एक कार गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रात करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीनों लोग गाड़ी चलाना सीख रहे थे और ओवरस्पीडिंग के कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पीसीआर बठिंडा की टीम मौके पर पहुंची। पीसीआर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को नहर से बाहर निकाला। कैनाल थाने के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय अरी संसारी के रूप में हुई है। उसके साथी 40 वर्षीय मुख्तियार अंसारी और 18 वर्षीय मोहम्मद अंसारी घायल अवस्था में बचा लिए गए हैं। एसएचओ ने बताया कि ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि परिवार वालों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



