बठिंडा में हर्ष फायरिंग करने वाले 2 भाई गिरफ्तार:समारोह के दौरान चलाई गई गोली, रिवॉल्वर बरामद, एसएसपी बोलीं- होगी कड़ी कार्रवाई
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
बठिंडा के भगता भाई का गांव में एक समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना भगता भाई का गांव में हुई, जहां खुशी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो युवकों ने हवा में फायरिंग की थी। फायरिंग का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो डीएसपी फूल मनोज शर्मा ने बताया कि एसएचओ थाना भगता को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी कि दो लड़कों ने हथियार से हवा में फायरिंग की है। पहले एक लड़के ने और फिर दूसरे लड़के ने गोली चलाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टोनी कुमार और डिंपल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों भाई चेयरमैन कॉलोनी, भगता के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर का रिवॉल्वर बरामद किया है। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने ऐसे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे गैरकानूनी शौक न पालें, क्योंकि पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी।



