बठिंडा में डेढ़ किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:पहले से दर्ज हैं कई मामले, दीवार पर लिखा था- यहां सफेद पाउडर मिलता है
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
बठिंडा पुलिस ने डेढ़ किलो हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बठिंडा-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव जीदा के पास टोल प्लाजा पर की गई। एसपी हिना गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि सीआईए पुलिस को एक कार में ड्रग्स होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टोल प्लाजा पर एक होंडा अमेज कार को रोका गया, जिसमें दो लोग सवार थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बठिंडा निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ माना और मुल्तानिया रोड, बठिंडा निवासी संदीप सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई है। चेकिंग के दौरान उनके पास से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई। एसपी ने बताया कि मनप्रीत सिंह उर्फ माना पर पहले भी एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं। वह खुद भी नशे का आदी है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। दीवारों पर लिखा था 'यहां सफेद पाउडर मिलता है' एसपी ने बताया कि बठिंडा जिले के गांव मौर खुर्द में भी छापेमारी की गई। वहां दीवारों पर 'यहां सफेद पाउडर बिकता है' लिखा मिला। इस दौरान ड्रग्स बरामद हुए और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। मौर खुर्द में तीन ड्रग डीलर सक्रिय हैं। जमानत मिलने के बाद वे फिर से ड्रग्स बेचने लगते थे। पुलिस अब उनके घरों और संपत्तियों को गिराने की अनुमति मांग रही है।



