फरीदकोट में पति की हत्या, लूट दिखाने की साजिश फेल:पत्नी की तीसरी बार रिमांड बढ़ी: गायब सोने के जेवर प्रेमी से बरामद

पंजाब में फरीदकोट के गांव सुखणवाला में युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार पत्नी का रिमांड कोर्ट ने 8 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस मामले में आरोपी पत्नी के प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और प्रेमी के दोस्त विश्वजीत कुमार पहले ही 8 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं और अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। शनिवार को रुपिंदर कौर का रिमांड खत्म होने पर उसे तीसरी बार अदालत में पेश किया गया था। जहां पुलिस ने कुछ जानकारी के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। पुलिस का कहना है कि अब तीनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इस्तेमाल की गई कार भी बरामद जानकारी के अनुसार, गांव सुखणवाला में 28–29 की रात गुरविंदर सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रुपिंदर कौर, उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और प्रेमी के दोस्त विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात वाले दिन प्रेमी और उसके दोस्त द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है। लूट दिखाने के लिए प्रेमी को दिए थे गहने रुपिंदर कौर ने इस हत्या की वारदात को लूट दिखाने का प्रयास किया था। इसके लिए उसने घर में रखे सोने के ज्वेलरी अपने प्रेमी हरकंवलप्रीत को दिए थे। रिमांड के दौरान पुलिस ने प्रेमी के पास से बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि अब तीनों से एक साथ पूछ करके अन्य तथ्यों को जुटाया जाएगा। तीनों आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है पुलिस-डीएसपी इस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि अब तीनों आरोपी 8 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं और तीनों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरकंवलप्रीत सिंह से वे गहने भी बरामद कर लिए गए हैं जो रुपिंदर कौर ने हत्या की वारदात को लूट की तरह दिखाने की नीयत से उसे दिए थे।