अबोहर में गैस लीक होने से लगी आग:नया सिलेंडर खरीदकर लाया था व्यक्ति, चूल्हा जलाते ही भड़की, घरेलू सामान जला

फाजिल्का जिले में अबोहर के गांव अमरपुरा में आज दोपहर गैस सिलेंडर लीक होने से कमरे में आग लग गई। इस घटना में हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया, हालांकि पति-पत्नी और उनका ढ़ाई माह का बच्चा सुरक्षित बच गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, गांव अमरपुरा निवासी पवन कुमार दिहाड़ी मजदूरी करता है और अपनी पत्नी व ढ़ाई महीने के बच्चे के साथ एक ही कमरे में रहता है। आज उन्होंने एक नया सिलेंडर खरीदा था। कमरे में गैस सिलेंडर लगाकर जैसे ही चूल्हा जलाने का प्रयास किया, अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही कमरे से बाहर निकला परिवार आग लगते ही परिवार के सदस्य घबराकर बाहर आ गए और अपने बच्चे को सुरक्षित निकाला। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरे में रखा फर्नीचर, संदूक, खाने का सामान, कपड़े और राशन सहित अन्य घरेलू सामान जल गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही अबोहर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण न पाया जाता तो सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो सकता था।