अबोहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत:किन्नू बेचकर मंडी से लौट रहा था, बेकाबू होकर खेतों में गिरा

अबोहर के गांव धर्मपुरा के निकट ढाणी मांडला में देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक किन्नू बेचकर मंडी से अपने गांव लौट रहा था। मृतक की पहचान गांव शेरगढ़ निवासी 24 वर्षीय हैप्पी पुत्र लेखराम निराणियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हैप्पी अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में किन्नू भरकर अबोहर मंडी में बेचने आया था। किन्नू बेचने के बाद वह रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपने गांव वापस जा रहा था। जब वह ढाणी मांडला के निकट पहुंचा, तो उसका ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया। युवक की मौके पर हुई मौत ट्रैक्टर सड़क से काफी नीचे खेतों में कंटीली तारों को तोड़ते हुए पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से हैप्पी की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने उसे बाहर निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिजनों ने देर शाम ही गांव की शिव भूमि में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।