फाजिल्का पुलिस से युवक बोले-साहिब नशा छुड़वा दो:10 साल से पी रहे चिट्टा, सब बर्बाद हो गया; नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
फाजिल्का सदर पुलिस ने तीन युवकों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने के लिए सरकारी अस्पताल लाया, जहां उन्हें दवा दी जा रही है और डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों युवक पिछले 10 वर्षों से चिट्टे के आदी थे और अब नशा छोड़कर जीवन सुधारना चाहते हैं। पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि युवकों ने स्वयं पुलिस से संपर्क किया और नशा छोड़ने की इच्छा जताई। इसके बाद पुलिस ने उनके गांव में जाकर, विलेज डिफेंस कमेटी की मदद से उन्हें अस्पताल लाया। उपचार के बाद इन्हें फाजिल्का के नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल किया जाएगा। कमाए हुए पैसे नशे में खर्च सुरेश कुमार ने बताया कि इन युवकों के नशे की वजह से परिवार और रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई थी। तीनों युवक मेहनत-मजदूरी करते हैं और अपने कमाए हुए पैसे नशे में खर्च कर देते थे। ये सभी विवाहित हैं और अब अपने परिवार के लिए नशा मुक्त जिंदगी जीना चाहते हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि अन्य नशे के आदी युवाओं को भी केंद्र में भर्ती कराने का प्रयास किया जाएगा, जबकि नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।



