फाजिल्का पुलिस लाइन में श्री सुखमणि साहिब का पाठ:अफसरों ने की श्री निशान साहिब की सेवा, सुख-शांति और चढ़दीकलां के लिए अरदास
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
फाजिल्का की पुलिस लाइन स्थित श्री गुरुद्वारा साहब में मंगलवार को श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। जहां पर सरबत के भले की अरदास की गई। इस दौरान तमाम पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की हाजिरी में श्री गुरुद्वारा साहब के निशान साहिब की सेवा की गई। जिसकी अध्यक्षता फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने की । फाजिल्का के बॉर्डर रोड पर कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पीछे बनी फाजिल्का पुलिस लाइन में बने श्री गुरुद्वारा साहब में सादे धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह मुख्य तौर पर पहुंचे। सरबत के भले की अरदास की बता दें कि, पुलिस लाइन में बने इस श्री गुरुद्वारा साहिब में आज सरबत के भले की अरदास के लिए श्री सुखमणि साहब का पाठ करवाया गया। इस मौके पर एसएसपी फाजिल्का और फाजिल्का पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हाजिर होते हुए पवित्र समागम का हिस्सा बने। इस शुभ अवसर पर संसार में सुख, शांति और चढ़दी कलां के लिए अरदास की गई। वहीं श्री गुरुद्वारा साहब में निशान साहिब की सेवा भी की गई। जिसमें अहम भूमिका फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने निभाई और इसकी अध्यक्षता करते हुए निशान साहिब की उसारी की।



