फाजिल्का सिटी थाना टीम डीजी डिस्क से सम्मानित:दो बड़े आपराधिक मामलों का किया खुलासा, एसएसपी ने बैज लगाया
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह द्वारा सिटी थाना में अच्छी सेवाएं देने के बदले थाना एसएचओ सहित पुलिस टीम को डिजी डिस्क लगाकर सम्मानित किया गया है। जिसमें थाने के एसएचओ से लेकर मुंशी व तफ्तीश अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं। दरअसल, सिटी पुलिस ने दो बड़े क्राइम मामलों को न सिर्फ सुलझाया बल्कि आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी गुरमीत सिंह का कहना है कि अच्छी सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मचारियों का हमेशा सम्मान होता रहेगा। हत्याकांड और फिरौती मामले को सुलझाया फाजिल्का एसएचओ लेखराज ने बताया कि थाने में कार्यरत उनके साथ साथ मुख्य मुंशी परमिंदर सिंह, संदीप कुमार, जगसीर सिंह और एएसआई ओम प्रकाश को डिजी डिस्क लगाकर सम्मानित किया गया है। फाजिल्का के बार्डर रोड पर हुई नौजवान की गोलियां मारकर हत्या के मामले को सिटी थाना पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं शहर के जाने माने होटल ब्लैक ईगल पर फिरौती मांगने के मामले में फायरिंग करने वाले आरोपियों को एनकाउंटर कर पकड़ा गया। ये दो ही मामले में मुख्य रहे, जिसमें सिटी पुलिस ने कार्रवाई करने में अहम भूमिका निभाई और तुरंत प्रभाव से पुलिस के क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और बेहतर सुविधा देने के प्रति पेश किया। एसएसपी बोले- अच्छी सेवाएं देने वालों का होता रहेगा सम्मान फाजिल्का के एसएसपी द्वारा सिटी पुलिस टीम को डिजी डिस्क लगाकर नवाजा गया है। एसएसपी गुरमीत सिंह का कहना है कि पुलिस विभाग में अच्छी सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का हमेशा सम्मान होता रहेगा।



