फाजिल्का में पलटा नमक से भरा ट्रक:अचानक कार आई आगे, कट मारने से हुआ बेकाबू, हाईवे पर लगा जाम

फाजिल्का में मंगलवार को ट्रक यूनियन चौक में एक हादसा हो गया है। ट्रक के आगे अचानक से एक कार आने से ड्राइवर द्वारा कट मार दिए जाने से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया, जिससे ट्रक में भरा नमक सड़क पर बखर गया। जानकारी के अनुसार, आज सुबह अबोहर की तरफ से आ रहा था। एक ट्रक जब फाजिल्का के ट्रक यूनियन चौक के नजदीक पहुंचा तो आगे अचानक कार आ गई। कार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने कट मार दिया, जिससे ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। बेकाबू हुआ ट्रक ट्रक के सड़क पर पलटने से उसमें भरे नमक के बैग सड़क पर बिखर गए, जिससे रास्ता ब्लॉक हो गया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु कराया। गनीमत रही कि जानी नुकसान नहीं हुआ। ट्रक चालक काकू ने बताया कि वह ट्रक में नमक लेकर पठानकोट जा रहा था। जब वह फाजिल्का के ट्रक यूनियन चौक के नजदीक पहुंचा तो मोड़ते वक्त अचानक आगे कार आ गई। कार को बचाने के चक्कर में उन्होंने कट मार दिया, जिससे ट्रक बेकाबू हो गया और पलट गया। इससे जहां सारे नमक के बैग सड़क पर बिखर गए हैं। नमक के बैग सड़क पर गिरने से कुछ बैग फट भी गए हैं। हादसे में ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त काफी माल का नुकसान हुआ है, वहीं ट्रक का भी काफी नुकसान हो गया है। ट्रक पलटने से हाईवे जाम लग गया है। ट्रक चालक का कहना है कि गनीमत रही कि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । लेकिन उसका माली नुकसान काफी हो गया है।