जलालाबाद सरकारी अस्पताल के बाहर नशे की बिक्री:नशीले कैप्सूल बरामद, चाय की दुकान चलाता है आरोपी, पुलिस ने किया अरेस्ट

फाजिल्का जिले में जलालाबाद के सरकारी अस्पताल के बाहर चाय की दुकान की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचे जाने का मामला सामने आया। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो में एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल लोगों को देता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई हुए करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 100 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। जलालाबाद डीएसपी गुरसेवक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जो फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के बाहर की बताई जा रही थी। जिसमें यह बताया गया कि सरकारी अस्पताल के बाहर चाय की दुकान लगाने वाले शख्स द्वारा नशीले कैप्सूल बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट जब उनके ध्यान में यह मामला आया तो उन्होंने तुरंत थाना अमीर खास एसएचओ को इस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिस पर थाना अमीर खास एसएचओ जुगराज सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त नशा बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 100 नशीले कैप्सूल बरामद किए है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस सख्त है और ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।