फाजिल्का में सैलून संचालक की संदिग्ध हालात में मौत:परिवार व रिश्तेदारों की मिली थी घर में बेसुध पड़े होने की सूचना

फाजिल्का में एक सैलून संचालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रिश्तेदारों में घर में उसके बेसुध पड़े होने की सूचना मिली थी। पहुंचकर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जा रहा है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। 23 साल का सैलन संचालक राहुल फाजिल्का के जट्टीयां मोहल्ले में रह रहा था। उसके फूफा किशोर चंद ने बताया कि राहुल कैंट रोड पर सैलून चलाने का काम करता था । उन्हें सूचना मिली कि राहुल घर में संदिग्ध हालात में मिला है। उसे बेसुध हालत में ही फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में ले आए। जहां पर डॉक्टर ने उसे जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर अंकित ने बताया कि नौजवान की मौत हो चुकी थी। मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।