गुरदासपुर में प्रताप बाजवा का नवजोत कौर पर तंज:बोले-उन्हें अच्छे अस्पताल जाकर जांच करानी चाहिए; 500 करोड़ वाले बयान से विवाद
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के एक बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है। उन्होंने कहा था कि पंजाब में मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ रुपए देता है। इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नवजोत कौर को अच्छे अस्पातल में अपनी जांच करानी चाहिए। नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस दावे ने पंजाब की राजनीति में मुख्यमंत्री पद की चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिससे विपक्षी दलों को भी टिप्पणी करने का मौका मिला है। गुरदासपुर के हल्का कादियां से विधायक प्रताप सिंह बाजवा कहनूवान पहुंचे थे। यहां उन्होंने जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के उम्मीदवारों के समर्थन में एक बैठक की। मीडिया से बातचीत के दौरान बाजवा ने नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि नवजोत कौर सिद्धू को किसी अच्छे अस्पताल में जाकर जल्द ही अपनी जांच करवानी चाहिए। इंडिगो ने उचित प्रबंध किए होते तो यात्री परेशान न होते इसी बातचीत में इंडिगो की 1200 उड़ानें रद्द होने के सवाल पर बाजवा ने कहा कि यदि कंपनी ने समय पर उचित प्रबंध किए होते, तो आज हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।



