पटियाला में दिलजीत की फिल्म शूटिंग का विरोध:बाजार में पुलिस के बेरिकेडिंग करने से भड़के दुकानदार, दुकानों के आगे लगे थे उर्दू के बोर्ड
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
पटियाला के बांसा वाले बाजार में चल रही दिलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग का लोगों ने विरोध किया। विरोध करने वालों में बाजार के दुकानदार थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुबह 9 बजे से पहले बेरिकेडिंग कर दी। जैसे ही दुकानदार साढ़े 9 बजे के करीब दुकानें खोलने के लिए तो उन्हें अपनी दुकानें खोलने से रोक दिया गया। दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकानों के आगे से उनके बोर्ड भी फाड़े गए हैं। एक दुकानदार ने कहा कि सुबह कुछ लोग उनकी दुकान की छत पर चढ़े थे। इसका पता चला तो वह मौके पर आए और पूछा कि छत पर क्यों चढ़े हो। इस पर युवक बोले कि फिल्म की शूटिंग चल रही है। कई दुकानों के आगे उर्दू लिखे बोर्ड लगा दिए गए दुकानदारों ने कहा कि उनकी परमिशन लिए बिना उनकी दुकानों के बोर्ड के ऊपर उर्दू लिखे बोर्ड लगा दिए गए। इसका कारण पूछा तो थाना कोतवाली की पुलिस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए ये लगाए गए हैं। इसके बाद उतार दिए जाएंगे। इस पर दुकानदारों ने एतराज जताया। इसके बाद दिलजीत दोसांझ शूटिंग पूरी कर निकल गए। बेरिकेडिंग के कारण ग्राहक होते रहे परेशान दुकानदारों ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस के अंडर ये एरिया आता है। पुलिस ने फिल्म की शूटिंग के लिए बाजार को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया। सुबह साढ़े 9 बजे तक शूटिंग चलती रही। जब दुकानें खोलने का वक्त था तो उनको दुकानें खोलने से रोक दिया गया। ग्राहकों को भी बाजार में नहीं आने दिया जा रहा था जिसके चलते उन्होंने विरोध जताया। हमसे किसी ने यहां पर शूटिंग की परमिशन नहीं ली थी। ये हमारी प्राइवेट प्रापर्टी है। हमें शूटिंग की सूचना तक नहीं दी गई। पटियाला के किला मुबारक में चल रही है शूटिंग दिलजीत की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पटियाला की विरासती इमारतों में चल रही है। किला मुबारक में भी फिल्म के कई सीन फिल्माए गए हैं। फिल्म कौन सी है और क्या नाम है, इसका पता नहीं चल पाया है।



