जालंधर में फ्रांसिस का भाना सिद्धू पर पलटवार:अंकुर नरूला को बदनाम करने वाली पूजा एजंट है, कमीशन लेचुकी,क्रिसमस-रैली होगी,रोक देख लेना
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
जालंधर में अंकुर नरूला चर्च से जुड़े ठगी मामले में नया मोड़ आ गया है। कुछ दिन पहले समाजसेवी भाना सिद्धू एक महिला के साथ मीडिया के सामने आए थे। महिला ने आरोप लगाए थे कि चर्च से जुड़े फ्रांसिस ने एक परिवार से विदेश भेजने के नाम पर 37 लाख रुपए की ठगी की है। उसका जवाब देते हुए फ्रांसिस ने बताया कि पूजा खुद एजेंटी का काम करती है। उसने अपने देवर का केस उनको दिया था उन्होंने मोगा के एक एजंट इना काम करवाया था। लेकिन उसने नकली वीजे इनको लगवा कर दिए । जिसकी शिकायत उनकी ओर से डीजीपी पंजाब की हुई है। अब इस पर फ्रांसिस ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि: आरोप लगाने वाली पूजा कुमारी खुद एजेंट है।उसने अपने देवर का वीजा लगवाने के लिए कमीशन लिया है।पैसे मोगा के एक एजेंसी को दिए गए थे।फ्रांसिस ने कहा जिस महिला को साथ लेकर भाना सिद्धू मीडिया के सामने आया, वही खुद एजेंट है और मेरे पास इसके सबूत हैं। जिन पैसों की बात हो रही है। वो मोगा के एजेंट के खाते में गए हैं। हमने इसकी शिकायत DGP को भी दी है। उन्होंने वीडियो में बैंक स्टेटमेंट्स, पेमेंट स्लीप्स और चैट्स के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए दावा किया कि: आरोप लगाने वालों ने कई बार उनसे कमीशन लिया। पूजा के पति ने मोगा के एजंट पर शिकायत की है। आरोपों का चर्च या पास्टर अंकुर नरूला से कोई संबंध नहीं है। यह मेरा कारोबार है। पैसे लेन देन की बात उनकी है। फ्रांसिस बोला धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा मैं चर्च में न नौकरी करता हूं। न सैलरी लेता हूं। मेरे और चर्च का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरा मामला चर्च और पास्टर के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश है। फ्रांसिस ने भाना सिद्धू को चैलेंज किया फ्रांसिस ने भाना सिद्धू को चैलेंज करते हुए कहा 25 दिसंबर तक पुरे पंजाब में क्रिसमस की रैलियां निकाली जाएंगी अगर तुम दम होगा रोक देख लेना। वही जालंधर मसीही भाईचारे की ओर एक शिकायत भाना सिद्धू और तेजस्वी मिनहास के खिलाफ दी गई उन्होंने उनके धर्म गुरू और उनकी पत्नी का पुतला फूंका उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह पूजा का आरोप था पुराना मामला जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। पीड़ित परिवार ने अंकुर नरुला चर्च में एक्टिव व्यक्ति फ्रांसिस मसीह और उसकी कंपनी पर 37 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया थे। पीड़ित अमरीक सिंह और उनकी पत्नी पूजा ने बताया कि वे कार्यक्रम के दौरान फ्रांसिस मसीह के संपर्क में आए थे। आरोप है कि फ्रांसिस मसीह ने कनाडा टूरिस्ट वीजा और विदेश भेजने का भरोसा देकर उनसे पैसा ले लिया और विदेश नहीं भेजा। फर्जी टिकट व वीजा दिखाया, डेढ़ साल से टालमटोल कर रहे पीड़ित महिला पूजा के अनुसार आरोपी ने उनके पति, देवर और देवरानी के नाम पर नकली वीजा, एयर टिकट और दस्तावेज दिखाकर 37 लाख रुपए ले लिए। अब विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ साल से टालमटोल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पासपोर्ट भी उनके पास ही हैं। हमें कहा गया था कि 5 दिन में आपकी फ्लाइट करवा देंगे, लेकिन डेढ़ साल बीत गया। महिला का आरोप-अंकुर नरूला चर्च में मिला था आरोपी पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दावा किया था वह चर्च में अंकुर नरूला का खास आदमी है। पीड़िता ने दावा किया कि वह चर्च के सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर आगे रहता था, इसलिए उस पर विश्वास कर लिया। जब मामला बिगड़ा तो उन्होंने चर्च से जुड़े एक अन्य व्यक्ति गौरव प्रधान से बात की, जिसने पैसे वापस करवाने की बात कही, लेकिन महीनों घुमाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। पीड़ितों का दावा है कि इस ठगी गैंग के कई और शिकार सामने आने को तैयार हैं। आरोप-पुलिस में शिकायत देने पर भी कार्रवाई नहीं हुई अमरीक सिंह ने आरोप लगाया कि ठगी होने का पता चलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भाना सिद्धू ने इस मामले की जांच और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा अगर जांच एजेंसियों ने कार्रवाई नहीं की तो इस मामले को बड़े स्तर पर उठाया जाएगा। इसके खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा तो वो भी करेंगे।



