जालंधर बस स्टैड पर सरेआम चल रहा देह व्यापार VIDEO:जालंधर बस स्टैंड रात को बन रहा रेड लाइट जोन,पुलिस चौकी पास धंधा बेखौफ जारी

जालंधर में अगर रात 9 बजे के बाद बस स्टैंड के बाहरी क्षेत्रों की सड़कें रेड लाइट एरिया जैसी नजर आने लगती हैं। यहां महिलाएं और उनके साथियों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। सड़क पर खुलेआम सौदेबाजी देखी जा सकती है। और झांसे में आने पर लूटपाट का जोखिम बढ़ जाता है। सौदेबाजी का एक विडियो वायरल हो रहा है। कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद गिरोह के लोग बेखौफ जांच में सामने आया है कि बस स्टैंड पर रात को भी बड़ी संख्या में यात्री मौजूद रहते हैं। लेकिन गिरोह के सदस्य बिना किसी डर के सक्रिय रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह यह सब हो रहा है। वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद है। लेकिन बावजूद इसके हालात जस के तस हैं। इन लोगों को पुलिस का कोई डर नहीं 10:30 बजे नरिंदर सिनेमा के पास भी रेड लाइट जोन रात करीब 10:30 बजे नरिंदर सिनेमा के पास स्थित गली में तीन महिलाओं को देखा गया। उनके साथ दो कारें और एक बाइक सवार युवक खड़े थे। जैसे ही कोई व्यक्ति कार रोकता, एक महिला नजदीक आकर बातचीत शुरू कर देती। एक महिला ने कहा साहब टेंशन ना लो, होटल में चलो… किसी को आधार कार्ड नहीं चाहिए। रात 11 बजे के करीब बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के पास भी इसी तरह की कई महिलाएं पुरुषों के साथ सौदेबाजी करती दिखीं। पास मौजूद एक दुकान में काम करने वाले युवक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह गतिविधियां रोज होती हैं। उन्होंने कहा शिकायत करने से डर लगता है, इनके नशेड़ी साथी हमला कर सकते हैं। इस गंदे धंधे में कुछ ई-रिक्शा चालक भी शामिल इस गंदे धंधे में कुछ ई-रिक्शा चालक भी शामिल बताए जाते हैं। पुलिस वाहन आते ही महिलाएं ई-रिक्शा में बैठकर यात्री बन जाती हैं। पुलिस के जाने के बाद फिर वही गतिविधि शुरू हो जाती है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द सख्त कार्रवाई करेगा ताकि बस स्टैंड और आसपास का इलाका सुरक्षित और शर्मिंदगी से मुक्त हो सके। इस बारे में बस स्टैड पुलिस चौकी के प्रभारी से की तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान मामला आ गया है। इसकी जांच करेंगे अगर कोई काम होता हुआ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी