जालंधर में 200 ग्राम चिट्टा बरामद:दो सगे भाई गिरफ्तार, सीमा पार नेटवर्क की पुलिस कर रही जांच
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
जालंधर में सीआईए स्टाफ (देहात) ने रूटीन चेकिंग के दौरान 200 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों का तार सीमा पार चल रहे ड्रग नेटवर्क से जुड़ सकता है,जिसके मद्देनज़र पुलिस पूरे सरगना की गहराई से जांच कर रही है। शनिवार को सीआईए टीम ने बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान जब दो संदिग्ध युवकों को रोका और उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 200 ग्राम चिट्टा मिला। पूछताछ मे उनकी पहचान गुरबाज सिंह बाज और उसके छोटे भाई रछपाल सिंह, निवासी कलसियां खुर्द (तरनतारन), के रूप में हुई। दोनों को मौके पर काबू कर थाना मकसूदां में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया। दो आरोपियों में पहले भी एक पर था आपराधिक रिकॉर्ड टीम इंचार्ज पुष्पबाली और डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि बड़े भाई गुरबाज का पहले भी नशा तस्करी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह जुलाई 2023 में 50 ग्राम चिट्टा लेकर पकड़ा गया था और बाद में जमानत मिलने के बाद फिर से तस्करी में शामिल हो गया। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान उसके संबंध सीमा पार सक्रिय ड्रग सप्लायर्स से बने। रछपाल सिंह, जो पेशे से ड्राइवर है और अरुणाचल प्रदेश की एक निजी कंपनी में काम करता है, उसने माना कि भाई के दबाव और लालच में आकर वह भी इस अवैध धंधे में शामिल हो गया। दोनों बस के जरिए अलग-अलग जगहों पर सप्लाई देने जाते थे। पुलिस विदेशी कनेक्शन की कर रही जांच सीआईए टीम अब दोनों भाइयों से पूछताछ कर उनके सप्लाई रूट, नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी बड़े ड्रग मॉड्यूल तक पहुंचने में अहम साबित हो सकती है।



