जालंधर में चोरी के शक पर युवक की पिटाई:भीड़ ने पकड़ा,पेड़ से बांधकर पीटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
जालंधर मॉडल टाउन इलाके में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक युवक को बोल्ट बाइक चोरी करने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। भीड़ ने युवक को पकड़कर न केवल एक पेड़ से बांध दिया बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी की। क्या है पूरा मामला घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मॉडल टाउन मंदिर के पास खड़ी एक बाइक के साथ कुछ लोगों ने एक संदिग्ध युवक को छेड़छाड़ करते देखा। चश्मदीदों के अनुसार जब स्थानीय लोगों ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह मौके से भागने लगा। लोगों ने पीछा करके उसे धर दबोचा।गुस्साई भीड़ ने तुरंत युवक को पास के एक पेड़ से कसकर बांध दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस ने छुड़ाया और शुरू की जांचघटना की जानकारी मिलते ही मॉडल टाउन थाने की पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह सच में चोरी का प्रयास था या फिर आरोपी का किसी के साथ कोई पुराना झगड़ा था जिसके चलते उसे फंसाया गया।



