कपूरथला में विधायक ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र:जिप-समिति चुनाव; कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने पर शिकायत

कपूरथला के भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस के पाँच उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने पर राज्य चुनाव आयोग कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने इस मामले में पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा है। खैहरा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि भुलत्थ के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) ने राजनीतिक दबाव में आकर कांग्रेस के पाँच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए। इन उम्मीदवारों में ज़ोन 17 लखन के पड्डे से पूरन सिंह, ज़ोन 18 चक्कोकी से जोबन सिंह और गुरजीत सिंह, ज़ोन 10 नंगल लुबाना से हरदेव सिंह और कमलजीत कौर, तथा ज़ोन 21 पड्डे बेट से राजिंदर कौर शामिल हैं। विधायक खैहरा ने बताया कि अधिकारियों ने शुक्रवार शाम 5:30 बजे उम्मीदवारों की सूची तो जारी कर दी थी, लेकिन नामांकन रद्द करने संबंधी कोई आदेश या कारण बताए बिना ही कार्यालय से चले गए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कपूरथला के आरओ-कम-एडीसी ने भुलत्थ चुनाव क्षेत्र से संबंधित जिला परिषद के तीन ज़ोन के उम्मीदवारों की सूची भी अभी तक जारी नहीं की है। खैहरा ने चुनाव आयोग कमिश्नर से अनुरोध किया है कि वे संबंधित आरओ को तत्काल रद्द करने के आदेश जारी करने का निर्देश दें। उनका कहना है कि ऐसा होने पर ही वे समय पर न्याय के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख कर पाएंगे।