कपूरथला RCF में कर्मचारी को लगा करंट:MRS शॉप में DG सेट चलाते समय हाथ जला, जालंधर रेफर, जांच कमेटी का किया गठन

कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री (RCF) वर्कशॉप में एक कर्मचारी को बिजली का करंट लग गया। यह घटना MRS शॉप में DG सेट शुरू करते समय हुई, जिसमें कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, MRS शॉप में DG सेट के संचालन के लिए कोई ऑपरेटर उपलब्ध नहीं था। सीनियर टेक्नीशियन इन्दरमनी ने DG सेट को स्टार्ट करने का प्रयास किया, तभी अचानक उन्हें तेज करंट लग गया। गंभीर हालत में जालंधर किया रेफर करंट लगने से इन्दरमनी का एक हाथ पूरी तरह से जल गया। उन्हें तत्काल अन्य कर्मचारियों की मदद से RCF अस्पताल ले जाया गया। RCF अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल उनका उपचार वहीं चल रहा है। यूनियन ने की DG सेट ऑपरेटर तैनात करने की मांग यह उल्लेखनीय है कि पिछले माह RCF कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन को एक पत्र लिखकर MRS शॉप में DG सेट ऑपरेटरों की कमी पर चिंता जताई थी। यूनियन ने DG सेट ऑपरेटर की जल्द तैनाती की मांग भी की थी। RCF के सीनियर CPRO सुमित कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी घटना के सभी तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।