लुधियाना में नशा तस्कर 'स्कूटर' गिरफ्तार, 5 बाइक्स बरामद:भीड़भाड़ वाले इलाके से चुराता था वाहन, बेचकर खरीदता था नशीली गोलियां

जगराओं थाना सदर पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में कोमल जोत सिंह उर्फ़ 'स्कूटर' निवासी काउंके कलां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 45 नशीली गोलियां बरामद कीं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने स्वीकार किया कि वह नशा तस्करी के लिए वाहन चोरी भी करता था। चोरी किए गए वाहनों को बेचकर वह नशीली गोलियां खरीदता और आगे उनकी सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी के खुलासे से दग रह गई। धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाके उठाता वाहन: पांच बरामद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शहर और आसपास के गांवों से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी धार्मिक स्थलों, बैंकों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाता था। वह पलभर में बाइक का ताला तोड़कर फरार हो जाता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसों के लालच में वह नशा तस्करी के साथ-साथ चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने लगा था। वह चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचकर नशा खरीदता था। पुलिस अब आरोपी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। जिन लोगों ने उससे चोरी का सामान खरीदा है या जो नशा तस्करी में शामिल थे, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।