जगराओं में कार-पिकअप की टक्कर, दोनों ड्राइवर घायल:एयरबैग खुलने से बची जान; लोग बोले-हाईवे पर सिंगल लेन पर दो-तरफा ट्रैफिक चल रहा​​​​​​​

लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी के एयरबैग खुल गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसा जगराओं में पहलवान ढाबे के पास बने पुल पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे का कारण सड़क निर्माण कार्य के चलते एक लेन का बंद होना था। आरोप है कि निर्माण कर्मियों ने यातायात के लिए कोई वैकल्पिक रूट प्लान नहीं बनाया और बिना चेतावनी बोर्ड लगाए सिंगल लेन पर दो-तरफा ट्रैफिक चला दिया, जिससे यह हादसा हुआ। एयरबैग खुलने से बची जान जानकारी के अनुसार, मोगा से लुधियाना जा रही एक एसयूवी की टक्कर लुधियाना से जगराओं की ओर आ रही एक पिकअप से हुई। एसयूवी के एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं। एक्सयूवी में तीन लोग सवार थे। पिकअप ड्राइवर लवप्रीत सिंह निवासी धूरकोट भी घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत जाम हटवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि हाईवे पर निर्माण कार्य शुरू करने से पहले एक उचित ट्रैफिक रूट प्लान बनाकर पुलिस को देना चाहिए था, ताकि यातायात को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके। कोई चेतावनी देने वाले बोर्ड नहीं लगाए स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि सड़क बंद होने या सिंगल-लेन पर दोतरफा यातायात की कोई चेतावनी देने वाले बोर्ड नहीं लगाए गए थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह हाईवे रोजाना लाखों वाहनों की आवाजाही का एक प्रमुख मार्ग है, और ऐसी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है।